प्रयागराज, सितम्बर 10 -- झूंसी। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र के फिल्म अध्ययन विभाग की ओर से तीन दिवसीय कार्यशाला चल रही है। कार्यशाला के दूसरे दिन बुधवार को डॉ. मुकेश उपाध्याय ने विद्यार्थियों को अभिनय के सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक पक्ष की जानकारी देते हुए, नाटक से फिल्म रूपांतरण का दृश्याभ्यास कराया। इस अवसर पर केंद्र के अकादमिक निदेशक प्रो. अखिलेश दुबे, फिल्म अध्ययन विभाग के प्रभारी डॉ यशार्थ मंजुल एवं अतिथि अध्यापक डॉ. अश्विनी कुमार सिंह उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...