समस्तीपुर, मई 16 -- विभूतिपुर। थाना क्षेत्र के महमदपुर सकड़ा वार्ड 14 काली स्थान बरैठा टोला निवासी नन्हकी दास के पुत्र अनिल दास की मौत के मामले में मृतक की पत्नी सुमित्रा देवी ने थाना में एक आवेदन दी है। जिसमे बताया है कि मेरे पति अनिल दास मंगलवार की रात्रि के 9 बजे घर से निकले लेकिन वापस नहीं आया। फोन पर भी संपर्क नहीं हुआ। मध्य रात्रि के करीब मेरे ग्रामीण शौच के लिए निकला तो देखा मेरे पति का लाश बोरिंग वाला झोपड़ी में फंदे से लटका है। वह चिल्लाते हुए गांव की तरफ आया जानकारी होने पर जब घटनास्थल पर पहुंच कर देखा तो मेरे पति की लाश झोपड़ी में गमछा के फंदे से लटका टगा खड़ा था। ग्रामीणों द्वारा उसे उतरा गया। उन्होंने बताई कि मेरे पति का दो महिला से नाजायज संबंध था। दोनों मिलकर मेरे पति को बुलाकर हत्या करवा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...