धनबाद, मई 28 -- धनबाद, वरीय संवाददाता नवयुवक पवन दल तेलीपाड़ा की ओर से आयोजित श्रीश्री 108 श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के चौथे दिन मंगलवार को नगर शोभायात्रा निकाली गई। कार्यक्रम की शुरुआत नित्यार्चन पूजन हवन के साथ हुई। देव स्नपन, शिखर स्नान हुआ। दोपहर में नगर भ्रमण का कार्यक्रम हुआ। हनुमान जी को रथ पर आरूढ़ कराकर नगर भ्रमण किया गया। इसके साथ-साथ अन्य रथ पर श्रीराम सीता लक्ष्मण और हनुमान जी बने छोटे बच्चों की झांकी निकाली गई। नगर भ्रमण में बच्चे-बूढ़े महिला, युवक- युवतियां सभी वर्गों के लोग नाचते-गाते साथ चल रहे थे। भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। हीरापुर में विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए रथ वापस तेलीपाड़ा स्थित मंदिर परिसर पहुंचा। संध्या में शैय्याधिवास का अनुठान हुआ। श्री लक्ष्मी-नारायण और हन...