रुडकी, जुलाई 29 -- नाग पंचमी के अवसर पर मंगलवार को आईआईटी रुड़की के गेट नंबर पांच व शीलकुंज के समीप गुडिया के मेले का आयोजन किया गया। मेले में पिछले तीन दिन से दुकानें और झूले आदि लगाने की तैयारियां चल रही थी। मंगलवार सुबह से 10 बजे से ही मेले के लिए दुकानें सजने लगी। मेले में बच्चों के खेल खिलौने की अनेक दुकानें लगी है। वहीं अनेक झूले भी लगाए गए है। इसके अलावा चाट पकौड़ी, जलेबी, चावमीन आदि समेत अनेक स्वादिष्ट व्यंजनों की भी दुकानें लगी है। शाम के समय मेले में आसपास के लोग बड़ी संख्या में बच्चों के साथ पहुंचे। बच्चों ने मेले में जमकर खरीदारी की, झूला झुले और चाट पकौड़ी आदि स्वाद लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...