औरंगाबाद, जुलाई 30 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या-17 स्थित नाग बाबा मंदिर में नाग पंचमी के अवसर पर वर्षों से चली आ रही परंपरा के तहत इस वर्ष भी श्रद्धा और आस्था के साथ नाग देवता की पूजा-अर्चना की गई। भक्तों की भीड़ मंदिर परिसर और आस-पास के क्षेत्र में उमड़ पड़ी। नगर क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों से भी श्रद्धालु पूजा में शामिल हुए। भक्तों ने नाग देवता को दूध और चावल का लावा अर्पित किया। मंदिर में नाग देवता के साक्षात दर्शन होने की मान्यता है। श्रद्धालु अपनी मनोकामनाएं लेकर यहां पहुंचते हैं और पूर्ण होने पर ढोल-बाजे के साथ झंडा लेकर नाग बाबा की जयकारा लगाते हुए मंदिर पहुंचते हैं। पूरे क्षेत्र में भक्ति और उल्लास का वातावरण बना रहा। श्रद्धालु इस दिन नमक का त्याग करते हुए मीठे व्यंजनों का सेवन करते हैं ...