बोकारो, जुलाई 30 -- नाग पंचमी पर पूजा-अर्चना करगली। फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के करगली गेट स्थित स्वयंभू महादेव मंदिर में सावन माह के नाग पंचमी को विशेष आयोजन हुआ। हर वर्ष की परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी बाबा भोलेनाथ का 56 भोग से श्रृंगार किया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में महिलाएं मंदिर में उपस्थित रहीं। श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से पूजा-अर्चना में भाग लिया। पूजा-अर्चना पुजारी द्वारा संपन्न कराया गया। मंदिर कमेटी की देखरेख में श्रृंगार और 56 भोग की व्यवस्था की गई। समापन पर सभी शिवभक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। सावन माह में यह विशेष आयोजन शिवभक्तों के लिए आस्था का प्रतीक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...