बदायूं, जुलाई 29 -- बदायूं, हिन्दुस्तान टीम। जनपद में मंगलवार को परंपरागत नागपंचमी का पर्व धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। घरों के दरवाजे पर नागों के चित्र बनाकर उनकी पूजा अर्चना हुई। जबकि श्रद्धालुओं ने नाग देवता की बांबियों पर पहुंचकर दूध चढ़ाया। वहीं सपेरों ने पशु प्रेमियों और पुलिस की नजर रही। गौरी शंकर देवालय में शिवलिग पर जलाभिषेक हुआ। नगला मंदिर मोड़ पर शेषनाग की मूर्ति पर दूध चढ़ाया। बच्चों से लेकर बड़ों ने भी दूध और जल चढ़ाने को लंबी लाइन लगी रही। नागदेवता को दूध पिलाकर पूजा की गई। भगवान भोलेनाथ के साथ शेषनाग महाराज की भी इस दिन पूजा की जाती है। शिवली के नागेश्वर महादेव मंदिर में मंगलवार को नागपंचमी के मौके पर भगवान भोलेनाथ के साथ शेषनाग को भी दूध से स्नान कराकर हल्दी, कुमकुम, नैवेद्य अर्पित किए गए। घरों से लेकर मंदिरों तक लोग...