सासाराम, मई 25 -- काराकाट, हिन्दुस्तान टीम। नगर पंचायत क्षेत्र गोड़ारी में तब अफरातफरी मच गई, जब नाग का बच्चा घनी आबादी वाले क्षेत्र में एक घर में घुम रहा था। जिससे देखकर घर वाले भयभीत हो गए। परेशान होकर वन विभाग से मदद की गुहार लगाई। मौके पर पहुंचे बिहार पर्यावरण संरक्षण अभियान के जिला समन्वयक सह युवा पर्यावरण संरक्षण क्लब गोड़ारी अध्यक्ष शिवम कुमार ने उसका सुरक्षित रेस्क्यू कर वन विभाग की एसआई प्रीति कुमार को सकुशल सौंप दिया। बताया कि बढ़ते तापमान और उमस भरी गर्मी के कारण सांप ठंड की तलाश में भटक कर रिहायशी इलाकों में आ जाते हैं। यहां इन्हें आसानी से छोटे जीव आहार के लिए मिल जाते हैं। जिससे ये गर्मी के दिनों में मानव बस्ती की तरफ रुख करते हैं। बताया कि इस सर्प का स्थानीय नाम गेहूंमन है। जिसे भारतीय नाग, स्पेक्टल कोबरा के नाम से जाना जात...