नागौर, मई 24 -- राजस्थान की नागौर सीट से लोकसभा सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संस्थापक हनुमान बेनावाल ने हाल ही में ऐसा कुछ कहा था जिससे राजपूत संगठन 'क्षत्रिय करणी सेना' बेहद नाराज हो गई थी और उसने इस बयान के लिए बेनीवाल को कड़ा सबक सिखाने की बात कही थी। अब बेनीवाल को सबक सिखाने के लिए करणी सेना ने 8 जून को नागौर में एक सम्मेलन करने जा रही है, जिसके बारे में उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट करते हुए जानकारी दी। इस बारे में बताते हुए क्षत्रिय करणी सेना के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राज शेखावत ने सोशल मीडिया पर लिखा कि 'नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर हमारे क्षत्रिय स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने का दुस्साहस किया है। यह कोई पहली बार नहीं है इससे पहले भी कई बार हमारे मान-सम्मान पर चोट की गई, हमारी अस्मिता को...