भागलपुर, जुलाई 17 -- अकबरनगर संवाददाता नगर पंचायत अकबरनगर के हरियो गांव निवासी नागेंद्र प्रसाद राय का सोमवार सुबह आठ बजे उनके आवास पर निधन हो गया। वे करीब 75 वर्ष के थे। उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। वे विक्रमशिला दूध उत्पादक केंद्र, सुधा डेयरी भागलपुर के भूतपूर्व अध्यक्ष रह चुके थे। अपने पीछे वे दो पुत्र और दो पुत्रियां छोड़ गए हैं। उनके एक पुत्र बम बम कुमार राय वर्तमान में पुलिस निरीक्षक के पद पर पदस्थापित हैं, जबकि दूसरे पुत्र अंगेश कुमार डीएसपी पूर्णिया के पद पर कार्यरत हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...