मिर्जापुर, जुलाई 5 -- जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना के मुख्य गेट के सामने पुराने बरगद के पेड़ पर बने चबूतरे के सुराख में छिपकर बैठी नागिन को देखकर हड़कंप मच गया। नागिन देख चबूतरे पर बैठे लोग भयभीत हो गये।थाना में फरियाद लेकर आने वाले ग्रामीण चबूतरे पर ही बैठते हैं। नागिन होने की जानकारी होने पर लोगों ने डोहरी गांव निवासी सांप पकड़ने में कुशल महेश सिंह बाबा को बुलाया।उन्होंने नागिन को रस्सी के सहारे रेस्क्यू कर मिट्टी के बड़े मटके में बंद कर उसे छोड़ने के लिए अपने साथ लेकर चले गये।नागिन को रेस्क्यू करने का वीडियो किसी ने बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...