औरंगाबाद, दिसम्बर 29 -- औरंगाबाद के नागा बिगहा रोड में कई जगहों पर नाला को ढंकी गई पट्टियां टूटकर बर्बाद हो गई हैं। इससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। जानकारी के अनुसार नागा बिगहा रोड में प्रवेश करते समय मुख्य सड़क पर ही स्लैब टूट कर बर्बाद हो गया है। यहां बड़ा सा गड्ढा हो गया है। थोड़ी ही दूरी पर एक अन्य स्लैब भी टूटकर बर्बाद हो गया है। इससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...