दरभंगा, जुलाई 4 -- दरभंगा। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार की ओर से बेनीपुर के तरौनी में आयोजित बाबा नागार्जुन महोत्सव में नृत्य गुरु मोहित खंडेलवाल को शास्त्रीय व लोक नृत्य को बढ़ावा देने में उत्कृष्ट प्रदर्शन देने के लिए नागार्जुन सम्मान से सम्मानित किया गया। कला, संस्कृति विभाग के पदाधिकारी चंदन ने मोहित खंडेलवाल को सम्मानित किया। मौके पर डीईओ केएन सदा व बेनीपुर के अनुमंडल पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...