घाटशिला, अक्टूबर 13 -- चाकुलिया। चाकुलिया नगर पंचायत के नया बाजार स्थित नागानल कॉलोनी के काली मंदिर प्रांगण में शनिवार की देर शाम को नागा क्लब के संरक्षक संदीप चांद की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि काली पूजा के अवसर पर आगामी 22 अक्तूबर को नागा क्लब के बैनर तले रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह रक्तदान शिविर काली मंदिर प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर कुड़मी संस्कृति विकास समिति के केंद्रीय अध्यक्ष स्वपन कुमार महतो, झारखंड आंदोलनकारी हरिशंकर महतो, श्री श्री सार्वजनिक काली पूजा कमेटी के अध्यक्ष अभिजीत दास, उपाध्यक्ष देवाशीष नाथ, सचिव आशीष नाथ, सह सचिव बिमल सरदार, मनीष दास, प्रद्युत महतो, शिवा बेरा, रवि शंकर सिंह, मनसा नाथ, आकाश गोराई, सुभदीप माइती, समीर पोलाई, स्वरूप कुमार, सुमन मिश्रा, वि...