सहारनपुर, सितम्बर 5 -- मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ के तत्वावधान में शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जनपद के 12 शिक्षक रत्नों से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी कोमल देवी ने कहा कि शिक्षक समाज की रीढ़ हैं, जो न केवल बच्चों को शिक्षा प्रदान करते हैं बल्कि उनके अंदर संस्कार व जीवन जीने की कला भी विकसित करते हैं। प्रदेश अध्यक्ष पवन सिंह राठौड़, जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह, सूरज सिंह, विकास पंवार, अमित चौधरी व तसव्वर अली रहे। इस दौरान हेमंत अरोडा को बेस्ट प्रिंसिपल अवार्ड से सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...