सहारनपुर, सितम्बर 2 -- सोमवार को मेन बाजार स्थित श्री दुर्गा हनुमान मंदिर में श्री खाटू श्याम जी की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व कस्बे में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा श्री दुर्गा हनुमान मंदिर से शुरू होकर मेन बाजार, शिव चौक, रामलीला चौक, ब्लाक चौराहा, हाईवे होते हुए वापस मंदिर पर ही जाकर संपन्न हुई। शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। थाना प्रभारी रमेश चंद्र सिंह ने प्रतिमा को पटका पहनाकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। मंदिर समिति अध्यक्ष जयपाल वालिया ने बताया कि प्रतिमा स्थापित होने के पश्चात बुधवार को विशाल भंडारे का आयोजन होगा। दीपक गुप्ता, संजीव विश्वकर्मा, विपिन हांडा, अनिल शर्मा, लक्ष्मी चंद, कैलाश राठी, कुलदीप गर्ग, राजपाल चौधरी, प्रवीण गुप्ता, टीटू माहेश्वरी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...