सहारनपुर, अक्टूबर 7 -- त्योहारी सीजन में बाजारों में उमड़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस भी अब सक्रिय नजर आने लगी है। मंगलवार को थाना पुलिस ने बस स्टैंड से सड़क किनारे लगे रेहड़ी व फड़ वालों को हटाते हुए सख्त हिदायत दी। पुलिस कार्रवाई से लोगों ने राहत की सांस ली है। दोपहर पुलिस टीम ने बस स्टैंड पहुंच सड़क किनारे खड़े ई-रिक्शा व ऑटो को हटवाया तथा रेहड़ी-फड़ लगने से सर्विस रोड व रेलवे रोड पर लगातार हो रही जाम की स्थिति को देखते हुए अतिक्रमण हटवाते हुए सभी को सख्त हिदायत दी। साथ ही पुलिस ने संदिग्ध वाहनों पर भी कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी रमेश चंद्र सिंह, उप निरीक्षक नवीन जयंत, प्रवीण कुमार, सन्नी तोमर, अनिल कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...