सहारनपुर, जनवरी 15 -- बुधवार रात नागल पुलिस की गोकशों के साथ हुई मुठभेड़ में दो गोकश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए, जबकि तीसरे को पुलिस ने भागते समय दबोच लिया। पुलिस ने घायल गोकशों को अस्पताल भिजवाते हुए उनके कब्जे से असलाह, गोकशी के उपकरण, बाइक व एक जिंदा गोवंश बरामद किया है। थाना प्रभारी राजकुमार चौहान ने बताया कि बुधवार रात निर्माणाधीन हलगोवा हरिद्वार नेशनल हाईवे पर शीतलाखेड़ा के निकट पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे तभी एक खेत से गोवंश की आवाज आई तो पुलिस ने खेत की ओर टॉर्च से देखने का प्रयास किया इस दौरान वहां मौजूद बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस की आत्मरक्षा जवाबी कार्रवाई से दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए जबकि तीसरी बदमाश को फरार होते समय गिरफ्तार कर लिया गया। घायल बदमाशों ने अपना नाम नन्हेड़ा बुड्ढाखेड़ा निवास...