भागलपुर, जून 6 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विश्व पर्यावरण दिवस पर गुरुवार को नागरिक विकास समिति (दक्षिणी क्षेत्र) के तत्वावधान में नवनिर्मित बबरगंज थाना प्रांगण में पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नागरिक विकास समिति के अध्यक्ष रमन कर्ण ने की। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि समाज के हर नागरिक को इसमें अपनी सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। वही, बबरगंज थानाध्यक्ष रवि शंकर कुमार ने कहा हम प्रकृति से बहुत कुछ पाते हैं, इसलिए हम सब को एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। मौके पर कौशल ठाकुर, विनोद पंडित, डॉ. कुमार नीरव, दीपक सिंह, सरदार हरविंदर सिंह, रेखा कुमारी सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...