संतकबीरनगर, सितम्बर 16 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में शहर के नालियों की नियमित रूप से सफाई नहीं हो रही है। इसकी वजह से चारो ओर गंदगी बजबजा रही हैं। नालियों में गंदा पानी जमा होने की वजह से संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है। मोहल्लों में नियमित रूप से झाडू तो लगाया जाता है, लेकिन नालियों की सफाई नहीं होने की वजह से मच्छरों का प्रकोप भी तेजी से फैल रहा है। शहर का तितौवा मोहल्ला हो या फिर उस्का कला विधियानी, मटिहना और औद्योगिक नगर में नियमित रूप से नालों की सफाई नहीं की जा रही है। यही कारण है कि हल्की बारिश होने पर पानी उफनाकर सड़क पर बहने लगता है। विधियानी मोहल्ले के बगल से निकलने वाली नालियां पूरी तरह से टूट चुकी हैं। कब्रिस्तान के पास तो ऐसा लगता है नाली का पानी और सड़क दोनों बराबर में ही बहता है। नाली पू...