पूर्णिया, नवम्बर 9 -- पूर्णिया,हिन्दुस्तान संवाददाता।बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर पूर्णिया सिविल सोसाइटी के तत्वावधान में शनिवार को बाड़ीहाट दुर्गा मंदिर से मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य आगामी 11 नवंबर को होने वाले मतदान में अधिक से अधिक नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करना था। अभियान के तहत सिविल सोसाइटी के सदस्यों ने मोहल्लों में जाकर नागरिकों को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया। मतदान न केवल एक अधिकार है, बल्कि एक जिम्मेदारी भी है, जिसके माध्यम से जनता अपनी पसंद की सरकार का चयन करती है। सदस्यों ने शपथ ली कि वे घर-घर जाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे ताकि एक भी मतदाता मतदान से वंचित न रह जाए। सिविल सोसाइटी के सचिव दिलीप कुमार चौधरी ने बताया कि यह अभियान पिछ...