जमुई, सितम्बर 2 -- जमुई। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नागरिकों को मतदाता बनाने में सहयोग करें। अयोग्य मतदाता का नाम निर्वाचक सूची से हटाने में दिलचस्पी लें। 01 अगस्त को प्रारूप मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद दावा-आपत्ति दाखिल करने की अंतिम तिथि 01 सितंबर निर्धारित है। उक्त बातें प्रेक्षक भरत खेड़ा ने बैठक में कही। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि छूटे हुए पात्रों को वोटर बनाने के लिए प्रपत्र 06 के साथ आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर प्रखंडों में लगे कैंप में जमा कराएं। उन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के संदर्भ में सुझाव प्राप्त किया एवं उन्हें आवश्यक जानकारी दी। श्री खेड़ा ने प्रजातंत्र की जड़ों को और ज्यादा मजबूत करने के लिए गहन पुनरीक्षण कार्य के लक्ष्य को हासिल किए जाने का संदेश दिया। भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक ने सोमवार को मान्यता प्राप्त राजनीतिक...