गुमला, नवम्बर 19 -- गुमला। प्रशासन ने बुधवार को नागफेनी और एनएच-43 क्षेत्र में अवैध बालू भंडारण के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में एसडीपीओ,खान निरीक्षक, सिसई थाना प्रभारी, राजस्व कर्मी और सशस्त्र बल की संयुक्त टीम ने पूर्वाह्न 11.30 बजे से छापामारी शुरू की। जांच में नागफेनी, रापुटोली टोला और नागफेनी पुल के पास पुराने मार्ग पर हजारों घनफीट अवैध बालू जमा पाया गया। कई स्थानों पर सात सौ से चार हजार घनफीट तक बालू का भंडारण था,। जिसे प्रशासन ने जब्त लिया। खनन विभाग द्वारा मात्रा का निर्धारण और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...