वाराणसी, दिसम्बर 1 -- मिर्जामुराद।कछवारोड पर शनिवार देर शाम वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े गए अफगानी नागरिक के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है। रविवार देर शाम एटीएस द्वारा की गई जांच में पता चला कि अफगानिस्तान के काबुल निवासी पीर बादशाह पिछले लगभग 15 वर्षों से नागपुर में अपने बेटे के साथ रह रहा है। जानकारी के अनुसार पीर बादशाह बाइक एमएच 31 बीजी 9639 (महाराष्ट्र नंबर) से कोलकाता से नागपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान कछवारोड पर मिर्जामुराद पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान उसे रोक लिया। तलाशी में उसके पास से एक रिफ्यूजी कार्ड मिला, जिसमें उसका नाम पीर बादशाह पुत्र शाह आलम जन्मतिथि 31 में 1964 तथा वैद्यता वर्ष 2027 का दर्ज है एटीएस टीम द्वारा उसके मोबाइल और दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...