झांसी, दिसम्बर 29 -- बबीना। रॉयल स्पोट्र्स एकेडमी के बैनर तले स्व. मनोज सोनी की स्मृति में चल रही महिला फुटबॉल प्रतियोगिता के पांचवें दिन न्यू दशहरा ग्राउंड में हरियाणा और नागपुर की टीमों के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें हरियाणा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नागपुर को 7-0 से हराकर एकतरफा जीत दर्ज की। मुकाबले के दौरान हरियाणा का दबदबा बना रहा, जबकि नागपुर की टीम कोई भी गोल दर्ज नहीं कर सकी। मैच से पूर्व मुख्य अतिथि रामेश्वर यादव उर्फ उल्ली ने शुभारंभ किया। आयोजक आरएस रजक और व्यवस्थापक रितिक सोनी ने अतिथियों का सम्मान किया। इसके बाद मैच शुरू किया। हरियाणा का टीम ने शुरू ही दबदबा बनाए रखा। उन्होंने दनादन गोल दागे। दर्शकों ने तालियां बजाकर उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर हेमंत साहू पोपो, राकेश सोनी, रवि भारती, दिनेश कप्तान, बलवान पाल, रामदास कुशवाहा,...