सिमडेगा, सितम्बर 24 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड के सिक़ोरदा में रौतिया समाज के बैनर तले नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष महेश सिंह उपस्थित थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रखंड में समाज का विकास के लिए वह एकजुटता करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि समाज के हर सुख दुख में वह सभी सदस्यों के साथ हैं। उन्होंने युवाओं से कहा कि वह आगे बढ़े और अपने जल जंगल जमीन की रक्षा के लिए एक हूं सांस्कृतिक कार्यक्रम में रांची साइबर कलाकारों ने अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया कार्यक्रम का सफल आयोजन में समाज के लोगों के अहम भूमिका रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...