रांची, मार्च 11 -- रांची, वरीय संवाददाता। नागपुरी फिल्म नायका: रिवेंज ऑफ लव का ट्रेलर मंगलवार को रांची प्रेस क्लब में लॉन्च किया गया। कार्यक्रम में झारखंड और असम के कई प्रतिष्ठित कलाकारों और गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की। विनोद महली द्वारा निर्देशित और अभिनीत इस फिल्म में चंदा, अमन और प्रसिद्ध नागपुरी गायक नितेश कच्छप, कृष्णा तांती, इशाक लकड़ा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। ट्रेलर लॉन्च के दौरान कलाकारों और अतिथियों ने झारखंडी सिनेमा को बढ़ावा देने की जरूरत पर जोर दिया। फिल्म की पूरी टीम को सफलता की शुभकामनाएं दी गईं। मौके पर संगीत नाटक अकादमी के प्रतिनिधि नंदलाल नायक, जयकांत, श्रीकांत, राकेश रमन और ज्योति साहू समेत कई अन्य कलाकार मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...