रांची, अक्टूबर 10 -- तमाड़, प्रतिनिधि। आरपी टैलेंट यूट्यूब चैनल के बैनर तले नागपुरी वीडियो एल्बम 'तोर ओढ़नी रिलीज किया गया। इस एल्बम के निर्माता और निर्देशक राकेश पातर हैं। एल्बम को प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर मिनी नेतरहाट में फिल्माया गया है। एल्बम के मुख्य कलाकार प्रताप मुंडा और डॉली सिन्हा हैं। इसे कुमार तनु ने लिखा और गाया है, जबकि बबलू स्टूडियो ने संगीत दिया है। इसकी कोरियोग्राफी स्मॉल सिंह ने की है और दिवाकर स्वांसी ने फिल्मांकन और एडिटिंग का काम संभाला है। इस एल्बम को बनाने में कलाकार धीरेन और मनोज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...