रामगढ़, मई 10 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। पतरातू लेक रिसॉर्ट के निकट एक रेस्टुरेंट में शुक्रवार को नागपुरी एलबम बंगाली खोपा की शूटिंग की गई। परमेश्वर कुमार ने बताया कि यूट्यूब चैनल पी कुमार फिल्म्स के बैनर तले शुक्रवार को नागपुरी एलबम बंगालिन खोपा का शूटिंग रॉयल लश नामक रेस्टुरेंट में की गई। जिसका विधिवत शुभारंभ समाजसेवी मो कलीम अंसारी और अफताब ने नारियल फोड़ कर किया। बताया कि इसके मुख्य कलाकार वर्षा, विकास, काली ग्रूप कैमरा अधीर राज, निर्देशक परमेश्वर कुमार हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...