गाजीपुर, जुलाई 29 -- गाजीपुर (गहमर)। नागपंचमी के अवसर पर स्थानीय गांव स्थित बकस बाबा धाम पर भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। आसपास के लोग ट्रेन, दोपहिया, चारपहिया वाहनों से भारी भीड़ सुबह से ही पहुंचनी शुरू हो गयी। गहमर रेलवे स्टेशन से लोग बकस बाबा और लक्ष्मीना फुआ के गगनभेदी जयकारे लगाते हुए धाम की ओर जा रहे थे। गहमर थाने से लेकर गंगा नरवा घाट तक गाड़ियों और लोगों की लाइन लगी हुई थी। भीड़ को नियंत्रण में रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल मुस्तैद रहा। सुबह छह बजे से शुरू हुआ पूजा का कार्यक्रम दोपहर एक बजे तक चलता रहा। क्षेत्रीय लोगों के आलावा समीपवर्ती जनपदों से भी लोग पूजा में शामिल रहे। कई दशकों से चली आ रही मान्यता के अनुसार सांप के काटे व्यक्ति को यहां लाने से उसका विष समाप्त हो जाता है और व्यक्ति चंद मिनटों में ही पूर्ण रूप से स्वस्थ हो जा...