मोतिहारी, जुलाई 30 -- मोतिहारी,मोतिहारी संवाददाता। नागपंचमी पर संध्या समय अखाड़ा निकालने के लिए मोहल्लों के चौक-चौराहों पर सुबह से ही चहल-पहल बढ़ गयी थी। नगर के हेनरी बाजार चौक स्थित बजरंग अखाड़ा,बनियापट्टी चौक के नवयुवक अखाड़ा सहित अनेक युवा समितियों के अखाड़े के युवाओं ने दोपहर तक अपनी आवश्यक तैयारियों को पूरा कर लिया। हनुमान मंदिरों में हुई पूजा अर्चना: इस अवसर पर युवाओं ने पहले निकट के हनुमान मंदिरों में पूजन सामग्रियों तथा फलों से पवन पुत्र हनुमान की पूजा अर्चना के साथ-साथ ध्वजा की भी पूजा की। युवाओं ने निकाला अखाड़ा: दोपहर ढलते ही युवा समितियों के सदस्यों ने ढोल तासे की धुनों पर अखाड़ा निकाला और नगर के मुख्य चौक चौराहों पर जमा होकर युवाओं ने हनुमान जी का जयकारा लगाते हुए अनेक अस्त्र-शस्त्रों का प्रदर्शन किया और अनेक करतब दिखाये। चौराहों पर...