पिथौरागढ़, जुलाई 29 -- पिथौरागढ़। नगर में बिहार मूल के लोगों ने नाग पंचमी त्योहार धूमधाम से मनाया। मंगलवार को लोग टकाना रामलीला मैदान में एकत्र हुए। कार्यक्रम के आयोजन के बाद जुलूस निकालकर हनुमान मंदिर पहुंचे और भगवान हनुमान की पूजा अर्चना की। स्थानीय सुरेश चौधरी,गुलाब चौधरी ने बताया कि नाग पंचमी के दिन बिहार में नाग देवता के साथ-साथ हनुमान की भी पूजा करना शुभ माना जाता है। इस दौरान चंचल राम,सुरेश चौधरी,गगन चौधरी,प्रेम चौधरी,बाके लाल चौधरी,अजय चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...