लखीमपुरखीरी, जुलाई 29 -- नागपंचमी के अवसर पर गोला में श्रद्धा, संस्कृति और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। परंपरागत रूप से हर साल की तरह इस बार भी गोला के मोहम्मदी रोड स्थित आंख अस्पताल के पास मेले का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों, युवाओं और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उधर लखीमपुर शहर में भी नागपंचमी पर मंदिरों में पूजन अर्चन किया। भुइफोरवा नाथ मंदिर परिसर में भी लोगों ने नाग देवता के दर्शन किए। वहीं कई जगहों पर गुड़िया का मेला लगाया गया। गोला के मोहम्मदी रोड पर बच्चों ने मेले में लगे झूलों, खेल-तमाशों और रंग-बिरंगे स्टॉल्स का भरपूर आनंद लिया। शाम होते-होते महिलाओं और युवतियों ने पारंपरिक गुड़िया डालने की रस्म निभाई, वहीं युवाओं ने उन गुड़ियों को कोड़े से पीटकर सदियों पुरानी परंपरा का पालन किया। यह रस्म नागों की रक्षा और घर-परि...