हापुड़, जुलाई 28 -- भगवान भोलेनाथ के पावन माह श्रावण में वर्ष का प्रतिक्षित पर्व नागपंचमी आज 29 जुलाई मंगलवार को मनाया जाएगा। जिसमें भक्तजन भगवान शिव व नागों का विशेष पूजन करेंगे। भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा अध्यक्ष ज्योतिर्विद पंडित केसी पाण्डेय काशीवाले ने बताया कि श्रावण शुक्ल पंचमी तिथि अर्थात नागपंचमी 28 जुलाई की रात्रि 11.24 बजे से 29 जुलाई की देर रात्रि 12.46 तक रहेगा। जिसमें शिव योग के साथ रवि योग भी बना है। नागपंचमी के दिन राहु-केतु ग्रह से पीड़ित या कुंडली में बने कालसर्प दोष की शान्ति हेतु पूजन अवश्य करना चाहिए। भोलेनाथ का पूजन कर शिवलिंग पर चांदी अथवा ताँबे के नाग नागिन जोड़े को चढ़ाना चाहिए। इस पूजन के लिए वर्ष का सबसे उत्तम दिन है तथा इस बाऱ अंगारक योग,राहु-चन्द्र योग तथा पिशाच योग के निवारण के लिए भी पूजन का अच्छा दिन है। ध...