जौनपुर, जुलाई 30 -- जफराबाद। कस्बे के नासही मोहल्ला में स्थित श्री शिव मंदिर पर नागपंचमी का पर्व भजन कीर्तन के साथ मनाया गया। हनुमान चालीसा एवं सुंदर कांड पाठ के साथ भजन कीर्तन का कार्यक्रम बुधवार सुबह तक चलता रहा। मंदिर में जलाभिषेक और पूजा पाठ किया गया। हनुमान चालीसा और सुंदरकांड पाठ का आयोजन मंगलवार की रात आठ बजे से मंदिर जीर्णोधारक प्रेमचंद्र प्रजापति के नेतृत्व में शुरू किया गया था। समापन प्रातः चार बजे बजरंगबली एवं भगवान शिव की आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ हुआ। कार्यक्रम में विवेक मिश्र वरदान ने एक से एक भजन और भक्ति गीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वरिष्ठ कीर्तनकार मास्टर प्रेमचन्द बेनबंशी, राजेन्द्र साहू, ज्ञान प्रकाश साहू ज्ञानू, फिरतू राम, नीरज मौर्य, सूर्य ज्योति अन्य ने भी भगवान शिव की लीलाओं पर आधारित भजन प्रस्तुत क...