बेगुसराय, जुलाई 15 -- नावकोठी। नागपंचमी के अवसर पर भगवती मन्दिरों में मंगलवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। बभनगामा, पहसारा, देवपुरा, हसनपुर बागर, समसा, नावकोठी, छतौना, सैदपुर, चक्का, रजाकपुर, बेगमपुर आदि भगवती मंदिरों में श्रद्धालुओं ने झांप के साथ दूध, लावा आदि चढ़ाया। प्रसाद के नाम पर दही व नीम का सेवन भी किया। दोपहर में भगत स्नान करने बूढ़ी गंडक नदी गये। वहां उन्होंने विभिन्न प्रकार के करतब भी दिखाये। कहीं दूध बेंत से दूध निकाला तो कहीं सूखे फल श्रद्धालुओं के बीच बांटे। लोग नीर, अक्षत के लिए उमड़ पड़े थे। देवपुरा में कुश के बने कलश में बूढ़ी गंडक नदी का जल लाया गया। बताया गया कि इस मंदिर में माता भगवती की असीम कृपा है। तभी तो क्षेत्र के श्रद्धालुओं की भीड़ भगवती मंदिर में उमड़ पड़ती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...