चम्पावत, अगस्त 7 -- चम्पावत। जिला मुख्यालय के नागनाथ मंदिर में आठ दिवसीय संगीतमयी भागवत पुराण कथा शुरू हो गई है। शुभारंभ पर महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में कलश यात्रा निकाली। गुरुवार को श्री काल भैरव बाबा नागनाथ मंदिर प्रांगण में भागवत कथा शुरू हुई। महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा नागनाथ मंदिर, बालेश्वर मंदिर, मोटर स्टेशन होते हुए वापस मंदिर पहुंची। अपरान्ह में कथा वाचक प्रकाश कृष्ण शास्त्री ने कथा का वाचन किया। कहा कि भागवत कथा से मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस दौरान भगवत राय, विकास साह, कमलेश राय, विक्की चौधरी, हीराबल्लभ पलसाई, नारायण सिंह बोहरा, राकेश सिंह बोहरा, बृजेश सिंह बोहरा, राजेंद्र वर्मा, सूरज प्रहरी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...