बेगुसराय, अक्टूबर 7 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। सिंघौल थाना क्षेत्र के नागदह में सोमवार की रात बदमाशों ने जुगाड़ी गाड़ी के चालक के गले में चाकू से गोद-गोदकर हत्या कर दी। उसके बाद शव को कर्कट में छिपा दिया। मृतक लोहियानगर थाना क्षेत्र के बाघी मोहल्ला निवासी अर्जुन महतो का 35 वर्षीय पुत्र संतोष महतो था। उसके गले में आर-पार छेद था। मंगलवार की सुबह में खेत जाने पर कर्कट के बगल में खून मिलने पर कर्कट हटाया गया तो खून से लथपथ हालत में शव मिला। उसके बाद कानों कान जानकारी मिलने के बाद देखने के लिए मोहल्लेवासियों की भीड़ जमा हो गयी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची। उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। इधर, हत्या की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। नगर ...