गुड़गांव, जनवरी 9 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर एक कार चालक ने नाका लगाकर जांच कर रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी हवलदार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पुलिसकर्मी उछलकर सड़क पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी चालक वारदात के बाद गाड़ी समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने गुरुवार को बिलासपुर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ट्रैफिक पुलिस में तैनात ईएचसी हवलदार सुरेश कुमार ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे वह अपनी टीम के साथ पंचगांव चौक के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उसी समय पलवल की ओर से एक सफेद रंग की कार बेहद तेज रफ्तार में आई, जिस पर आगे की नंबर प्लेट नहीं लगी थी। ईएचसी संजय कुमार ने कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने रफ्तार और बढ़ा दी। ...