सुपौल, अप्रैल 24 -- वीरपुर/ भीमनगर, एक संवाददाता।सुपौल लोकसभा चुनाव के पुलिस प्रेक्षक जे ऐलानचेजियन ने भारत-नेपाल बॉर्डर क्षेत्र मे स्थापित नाका पोस्ट का जायजा लिया। शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए गए। एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि पुलिस प्रशासन की ओर से सीमा क्षेत्र के बॉर्डर रोड, एनएच 106, बसमतिया रोड आदि मे आधे दर्जन नाका पोस्ट लगाकर हर छोटे बड़े वाहनों की सघन जांच की जा रही है। कई चेक पोस्ट पर एसएसबी के जवान भी सहयोग कर रहे है। पुलिस प्रेक्षक को नाका पोस्ट पर की गयी तैयारियों की पूरी जानकारी दी गई। मौके पर एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार, वीरपुर थाना प्रभारी राजकिशोर मंडल, भीमनगर थाना प्रभारी दीपक कुमार आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...