कटिहार, मई 30 -- कटिहार, एक संवाददाता पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने नगर थाना क्षेत्र के नाका नंबर चार का जायजा लिया। इस क्रम में उन्होंने बैगना, ड्राइवर टोला संग्राम चौक, दुर्गास्थान के आसपास सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया।एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को सुरक्षा के सभी बिंदुओं पर एक्टिव मोड में रहने का आदेश दिया है।नियमित गश्ती के अलावा अतिसंवेदनशील और संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष रूप से प्राथमिकता के साथ गश्ती करने का आदेश दिया है।मौके पर प्रभारी एसडीपीओ सह ट्रैफिक डीएसपी सद्दाम हुसैन के अलावा नगर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह और नाका प्रभारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...