गोपालगंज, अगस्त 5 -- सिधवलिया। बिहार पुलिस में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले तीन लोगों को महम्मदपुर थाने की पुलिस ने आजवीनगर गांव के उपमुखिया के दरवाजे से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार ठग गयाजी जिले के तेजपुरा गांव के निवासी तथा विजयीपुर थाना के एसआई सरिता कुमारी के पति कृष्ण प्रसाद कुमार, सारण जिले के मकेर गांव के बताए गए हैं। एसडीपीओ सदर-2 राजेश कुमार ने बताया कि महम्मदपुर थाना क्षेत्र के आजवीनगर निवासी जगलाल मांझी की पुत्री नंदनी कुमारी ने थाने में आवेदन दी थी। जिसमें बताया गया था कि बिहार पुलिस में बहाली के लिए हुई परीक्षा में पास करने के लिए फोन करके तीन लाख मांगा जा रहा है। छात्रा के मना करने के बाद भी तीनों ठग पुलिस की गाड़ी लेकर सोमवार को घर पहुंच गये। और जबरदस्ती पैसा मांगने लगे। परिवार के सदस्यों ने इस संबंध में पुलिस को ...