बिहारशरीफ, जून 18 -- नाई समाज को राजनीति में मिले भागीदारी बिहार में केश कला बोर्ड का हो गठन अब तक वोट बैंक की तरह नाई समाज का होता रहा है उपयोग सोहसराय में बैठक में समाज को समृद्ध बनाने पर हुई चर्चा बिहारशरीफ, निज संवाददाता। नाई समाज को राजनीति में भी भागीदारी मिलनी चाहिए। इस समाज के उत्थान के लिए बिहार में केश कला बोर्ड का गठन होना चाहिए। अब तक नाई समाज का उपयोग वोट बैंक की तरह होता रहा है। सोहसराय में नाई समाज को समृद्ध बनाने को लेकर हुई बैठक में अखिल भारतीय नाई संघ ट्रेड यूनियन नालंदा के अध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा ने कहा कि बिहार में नाई जाति की आबदी 25 लाख से अधिक है। बावजूद अधिकांश राजनीतिक दल की ओर से नाई जाति को राजनीतिक भागीदारी जितनी मिलनी चाहिए नहीं दी जाती है। इसके लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष किया जाना चाहिए। जब तक हमारी जाति...