अल्मोड़ा, जुलाई 5 -- अल्मोड़ा। राजकीय इंटर कॉलेज नाई में शुक्रवार को एसएमसी और पीटीए की बैठक हई। बैठक में अभिभावकों ने विद्यालय को सारकोट में समायोजित करने का विरोध किया। कहना था कि राइंका नाई ताकुला ब्लॉक का सीमावर्ती एवं दूरस्थ क्षेत्र में है l इस विद्यालय का यहां से तेरह किलोमीटर दूर स्थित सारकोट में समायोजन किया जाना किसी भी हाल में उचित नहीं है। विद्यालय का समायोजन किया गया तो ग्रामीण आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। यहां पीटीए अध्यक्ष शीला देवी, एसएमसी अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, निर्मल नयाल, सुरेंद्र नयाल, ममता भंडारी, बसंती देवी, बीना भंडारी, भगवत राम, देवेंद्र सिंह, हीरा देवी, सुनीता देवी, ममता देवी, चंपा देवी, रेखा, पुष्पा आदि थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...