प्रयागराज, अगस्त 5 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर मध्य रेलवे के क्षेत्रीय सांस्कृतिक महोत्सव 2025 के दौरान झांसी मंडल की ओर से सोमवार को प्रस्तुत नाटक 'नाई का रहस्य ने दर्शकों को गुदगुदाने के साथ-साथ अंत तक बांधे रखा। इससे पूर्व उत्तर मध्य रेलवे के क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित दो दिवसीय अंतर-मंडलीय प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी ने किया। इसमें मुख्यालय, मंडलों और रेल कारखानों के 120 से अधिक रेल कर्मियों ने नाटक, नृत्य, संगीत, वादन समेत दस से अधिक उप-विधाओं में प्रतिभा दिखाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...