रुडकी, फरवरी 23 -- शाहरुख की नगर में नाई की दुकान है। शनिवार को एक वयक्ति ने उससे शेविंग कराई। इसके बाद वह अपने बॉस की शेविंग कराने की बात कहकर शाहरुख को अपने साथ शेखपुरी की तरफ ले गया। आरोप है कि वहां करालट्टी निवासी सलमान व उसके कुछ दोस्त पहले से घात लगाए खड़े थे। उन्होंने शाहरुख पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल होकर गिर गया। आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल भेजा। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस जाकिर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...