आगरा, जून 22 -- जलकल विभाग यमुनापार के टेढ़ी बगिया क्षेत्र की जलापूर्ति को बेहतर बनाने के लिए नाई की सराय नलकूप सिस्टम में स्काडा सिस्टम लगाया जा रहा है। साथ ही मोटर पंप की अतिरिक्त व्यवस्था भी की जा रही है, जिससे पंप खराब होने की स्थिति में रिजर्व पंपों को लगाकर सप्लाई तुरंत सुचारू की जा सके। नाई की सराय क्षेत्र में 16 नलकूप स्थापित हैं। इन नलकूपों के लिए नाई की सराय में जेडपीएस (जोनल पंपिंग स्टेशन) बना है। इस जेडपीएस से बजरंग नगर की टंकी को पानी से भरा जाता है और फिर इस टंकी से टेढ़ी बगिया क्षेत्र को जलापूर्ति की जाती है। इन नलकूपों से प्रतिदिन लगभग 10 एमएलडी पानी की सप्लाई होती है। जलकल विभाग के महाप्रबंधक अरुणेंद्र राजपूत ने बताया कि नाई की सराय जेडपीएस पर स्काडा सिस्टम लगाया जाएगा। इस सिस्टम से नलकूपों को दूरस्थ रूप से चालू और बंद कि...