बिहारशरीफ, नवम्बर 24 -- नाईट ब्लड सर्वे: 1971 लोगों का लिया गया ब्लड सैंपल फाइलेरिया मरीजों की पहचान के लिए किया जा रहा सर्वें शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। फाइलेरिया संक्रमण युक्त बीमारी है। अगर यह किसी इंसान को हो जाय तो फिर वह पूरी जिंदगी ठीक नहीं हो पाता है। हांथी पांव के बोझ को ढोता रहता है। ये बातें सिविल सर्जन डॉ संजय कुमार ने फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर चलाये जा रहे नाईट ब्लड सर्वें को लेकर कहीं। सिविल सर्जन डॉ संजय कुमार ने बताया कि विगत 19 नवंबर से जिले में नाईट ब्लड सर्वे किया जा रहा है। अबतक कुल 1971 लोगों का ब्लड सैंपल लिया जा चुका है। ये सैंपल रेंडम साइट पर लिया गया है। उन्होंने समुदाय के लोगों से अपील करते हुए कहा कि फाइलेरिया जैसी बीमारी एवं हाथी पांव से बचने के लिए अभियान में सहयोग करें। जिला वेक्टरजनित रोग नियंत्रण पदाधि...