हाजीपुर, जून 23 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र राष्ट्रीय औषधीय शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (नाईपर) हाजीपुर में योगगुरु डॉ. महेन्द्र प्रियदर्शी द्वारा रचित पुस्तक योग भगाये रोग का लोकार्पण किया गया। नाईपर की निदेशक प्रो. डॉ. रुक्मणी कंदासामी, डीन डॉ. पी. रामालिंगम, रजिस्ट्रार कुमार पंकज, एओ हेमंत पॉल, सुहानी सिन्हा, राहुल गजवीय, करणजी, डॉ. के कृष्ण मूर्ति, मनीषजी, समीर ढींगरा, डॉ. रितु पालीवाल व अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से पुस्तक का लोकार्पण किया। विश्व योग दिवस के अवसर पर पुस्तक लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता रजिस्ट्रार कुमार पंकज ने की, जबकि संचालन डॉ. रितु पालीवाल ने किया। नाईपर की निदेशक प्रो. रुक्मणी कंदासामी ने कहा कि वैश्विक मानव मूल्यों के लिए वरदान है योग। अंत में डॉ. अरविन्द मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। हाजीपुर - 15- पुस्तक का लो...