फरीदाबाद, जुलाई 4 -- फरीदाबाद। द्वितीय जूनियर रविंद्र फागना समर कप 2025 के मुकाबले में नाइट राइडर्स ओर रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ एक विकेट से जीत दर्ज की। 30 ओवर के मुकाबले में नाइट राइडर्स की टीम बल्लेबाजी करते हुए 98 रन पर आलआउट हो गई। जुनैद खान ने सबसे अधिक 23 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स की ओर से वंशज भाटिया ने तीन, प्रीत, कृष्णा तिवारी और अमन पाशा ने दो-दो विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स ने 29.5 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाकर जीत हासिल की। अंकित ने 28 और देव सौदे ने 13 बनाए। नाइट राइडर्स की ओर से युवराज ने चार, जुनैद खान ने दो और किशन चंदीला, अंकित सिंह व अयान खान ने एक-एक विकेट लिया।वंशज भाटिया को मैन ऑफ द मैच और युवराज को फाइटर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...